अरे भाई ये क्या बोल रहे हो… IPL 2026 में इन दिग्गज खिलाड़ियों की बदल सकती है टीम, KKR की जर्सी में दिख सकते हैं ये विस्फोटक बल्लेबाज

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कई बड़े खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में जा सकते है। जिनमें संजू सैमसन, केएल राहुल और वेंकटेस अय्यर का नाम शामिल है। वहीं रोहित शर्मा को लेकर चीजें अभी बज लेवल पर है लेकिन राहुल और सैमसन को लेकर अंदरखाने से ढेर सारी बातें निकल कर सामने आ रही है।

केएल जा सकते है केकेआर

केएल राहुल: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखे थे। जहां उन्होंने तगड़ी बैटिंग की थी। अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उन्होंने खरीद सकती है। कोलकाता को विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज की जरूरत है, जो कप्तानी भी संभाल सके ऐसे में राहुल का नाम शीर्ष पर चल रहा है।

संजू जा सकते हैं चेन्रई

संजू सैमसन: टीम इंडिया के स्टार ओपनर और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन को लेकर कई सारी चीजें निकल कर सामने आ रही है। पिछले सीजन में उनके साथ क्या हुआ ये सब जानते है। इस बार खुद संजू राजस्थान को छोड़ कर जाने का मन बना चुके हैं। राजस्थान संजू के बदल सीएसके से ऋतुराज, जडेजा को मांग रहे है लेकिन उन्होंने इस चीज से इंकार कर दिया है।

READ MORE: कह दो की ये झूठ है… विराट कोहली ODI से ले सकते हैं Retirement, वजह जानकर चौक जाओगे

कोलकाता भी संजू को टीम में लाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। संजू के पास कप्तानी का अनुभव भी है और विकेटकीपर ओपनर के रूप में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी भी की है। ऐसे में इस बार संजू ट्रेड में जा सकते है।

वेंकेटेस अय्य़र : पिछली सीजन में वेंकटेस अय्यर को 23 करोड़ में खरीदने को लेकर कोलकाता की जमकर ट्रोलिंग हुई थी। वेंकी 2025 के आईपीएल में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में इस बार कोलकाता उन्होंने बैक करने के बजाया टीम से निकाल सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार वेंकी किस टीम से खेलते है।

READ MORE: IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, नाम जानकर पगला जाओगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *