ट्रेलर तो कमाल, लेकिन फिल्म… Hay Paisa रिलीज के लिए तैयार, क्या थियेटर में धमाल मचा पाएगी नई छत्तीसगढ़ी फिल्म

Hay Paisa Cg Movie:छत्तीसगढ़ी सिनेमा की चर्चित फिल्म Hay Paisa रिलीज के लिए तैयार है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म में मन कुरैशी, आकाश सोनी, आस्था शर्मा, रेशमा जैन, पुष्पेंद्र सिंह, हेमलाल कौशल, शैलेंद्र भट्ट और हेमंत निषाद जैसे एक्टर्स दिखाई देने वाले है। हाय पईसा 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

फिल्म का टोन काफी मनोरंजक

इस फिल्म का ट्रेलर फुल ऑन मनोरंजन से भरपूर है। मन कुरैशी और आकाश सोनी को जोड़ी ट्रेलर लेवल में अच्छी लग रही है। पुष्पेंद्र सिंह और हेमलाल कौशल का किरदार मजेदार लग रहा है। Hay Paisa एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म लग रही है। जिसमें मन और आकाश अपनी पूरी गैंग के (Hay Paisa Cg Movie) साथ चोरी डकैती करते हुए दिखाई दे रहे है। फिल्म का टोन भी काफी मनोरंजक लग रहा है।

फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन की कमान Toran Rajput के हाथों में है। ट्रेलर लेवल पर उनका काम अच्छा लग रहा है। हाय पइसा एक नई प्रकार की थीम वाली फिल्म लग रही है, जो थोड़ी बहुच रेगुलर छत्तीसगढ़ी फिल्म से अलग लग रही है। 5 दिसंबर को यह फिल्म (Hay Paisa Cg Movie) रिलीज होने जा रही है। रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि Hay Paisa कितना पईसा कमा पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *