Gangs of Raipur Movie: छत्तीसगढ़ी सिनेमा की चर्चित फिल्म Gangs of Raipur का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अगले शुक्रवार यानि कि 28 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें है। फिल्म के ट्रेलर कि बात की जाए तो यह पूरी तरह से फुल ऑन एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर में लीड एक्टर की डॉयलाग डिलवरी भी काफी अच्छी लग रही है।
शील वर्मा का धांसू अवतार
Gangs of Raipur फिल्म को K Shiv Kumar ने डायरेक्ट किया है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। शील वर्मा एक बार फिर डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे है। ट्रेलर लेवल में उनकी इंटनेस परफॉमेंस अच्छी लग रही है। ट्रेलर के बैक ग्राउंड में बजने वाला म्यूजिक भी अच्छा लग रहा है। इस फिल्म को बडे़ स्केल के साथ बनाया गया है। जिसमें टीवी और बॉलीवुड फिल्म के कुछ एक्टर्स भी दिखाई दे रहे है।
READ MORE: एक सदी का अंत… हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल के उम्र में ली अंतिम सांस
28 तारीख को अग्निपरीक्षा
Gangs of Raipur के मेकर्स ने छत्तीसगढ़ के सिनेप्रेमियों को कुछ अलग परोसने का प्रयास किया है। प्यार मोहबब्त और कॉलेज लव स्टोरी वाली घिसी पिटी स्टोरी के बजाय क्राइम थ्रिलर जॉनर को एक्सप्लोर करने का काम किया है। जिसका फायदा मेकर्स को कितना मिलेगा ये तो 28 तारीख को पता चलेगा क्योंकि दर्शकों के टेस्ट को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है..
