Firozabad Road Accident:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरा गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उसका इलाज जारी है।
दो लोगों की थम गई सांसें
यह पूरा मामला जिले के मुस्तफाबाद से फरिहा के बीच का है। जहां, बाइक में सवार तीन लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक मवेशी से (Firozabad Road Accident) टकरा गई। बाइक चालक कुछ समझा पाता कि उससे पहले गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दो लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वही एक व्यक्ति घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दो व्यक्ति (Firozabad Road Accident) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलसि ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतकों की शिनाख्तगी के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा।