Dhurandhar Day One Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म Dhurandhar को लेकर चर्चा है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। Dhurandhar पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। Dhurandhar ने अब तक 50 हजार टिकट बेच लिए है। Dhurandhar से रणवीर सिंह को काफी ज्यादा उम्मीदें है।
भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई फिल्म
Dhurandhar फिल्म को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बेहतरीन वॉर ड्रामा फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने जियो स्टूडियों के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया है। Dhurandhar की कास्टिंग भी काफी ज्यादा (Dhurandhar Day One Collection) खतरनाक है। अगर आदित्य धर इस कास्ट से अच्छे से काम निकलवा लेते है तो Dhurandhar बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा सकती है। यदि स्टोरी भी अच्छी रही तो Dhurandhar साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो सकती है।
पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी
Dhurandhar फिल्म का सोशल मीडिया में तो भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन ग्राउंड लेवल पर फिल्म को लेकर लो बज दिख रहा है। मेकर्स ने इसक प्रमोशन काफी लो किया है। रिलीज से पहले उन्हें सभी स्टार कास्ट के साथ बड़ा इवेंट चलाना चाहिए। अभी तक जो बज (Dhurandhar Day One Collection) देखने को मिल रहा है। उसके मुताबिक Dhurandhar अपने पहले दिन 17 से 18 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। इस फिल्म को तेरे इश्क में फिल्म से तगड़ी टक्कर मिलेगी।
