एक सदी का अंत… हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल के उम्र में ली अंतिम सांस

Dharmendra Passed away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वेटरन एक्टर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अपने 6 दशक से भी लंबे चौड़े फिल्मी करियर में एक्टर ने लगभर हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है।

दिलीप कुमार के थे जबरा फैन

पंजाब के Nasrali में 8 December 1935 को एक टीचर के घर धर्मेंद का जन्म हुआ था। एक्टर शुरू से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे। धर्मेद्र दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे। एक्टर ने अपनी मां को अभिनेता बनने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिता केवल सिंह देओल एक (Dharmendra Passed away) शिक्षक थे, जो उनके इस फैसले के सख्त खिलाफ थी लेकिन धर्मेंंद्र को तो हिंदी सिनेमा का चमकता हुआ सितारा बनाना था तो वो पंजाब में कहां रूकने वाले थे।

साल 1967 में किया डेब्यू

टैलेंट हंट नाम के शो के जरिए धर्मेंद्र की सिनेामा जगत में एंट्र हुई और साल 1967 की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से उनके अभिनय करियर की शुरूआत हुई। पहली फिल्म नहीं चली लेकिन अभिनेता (Dharmendra Passed away) का करियर चल पड़ा। इसके बाद उन्हें बंदिनी, आंखे शोला और शबनम जैसी फिल्मों में काम किया। जिसने उन्हें उस दौर का राइंजिग स्टार बना दिया।

धर्मेंद्र की कल्ट क्लासिक फिल्में

इसी दौरान धर्मेंद्र को सत्यकाम जैसी फिल्म मिली जिसने उन्हें बतौर स्टार और एक्टर दोनों तरह से स्थापित कर दिया। इसके बाद धर्मेंद्र ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने प्रतिज्ञा, यादों की बारात, (Dharmendra Passed away) जुगनू, चुपके-चुपके, राम बलराम, गुड्डी, सीता और गीता, शोले जैसी फिल्मों में काम किया था। जिनकी गिनती आज भी हिंदी सिनेमा के कल्ट क्लासिक फिल्मो में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *