सिनेमाघरों में तमिल सुपरस्टार धनुष की नई फिल्म Tere Ishk Mein धूम मचा रही है। 28 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरूआती तीन दिनों से ही हिंदी मार्कट में 50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। Tere Ishk Mein को पब्लिक की ओर से मिक्स रिस्पांस मिला था लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही है। इस फिल्म के कलेक्शन ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है।
जीशान अयूब का छोटा सा रोल दमदार
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी Tere Ishk Mein एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसमें रोमांस से ज्यादा तड़प और एग्रेशन देखने को मिल रहा है। शंकर बने धनुष और मुक्ति बनी कृति सैनन बड़े पर्दे पर कहर ढा रही है। मुक्ति और शंकर का मिलन भले न हुआ हो लेकिन इनकी प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। जीसान अयूब का छोटा से कैमियो रोल भी दमदार है, जो फिल्म ने जान डालने का काम करता है। धनुष के पिता के रोल में प्रकाश राज ने तगड़ा काम किया है।
सोमवार को भी तगड़ी कमाई
Tere Ishk Mein ने अपने पहले दिन 15.06 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने दस प्रतिशत जंप दिखाया और 16.57 करोड़ पिट डाले। रविवार को Tere Ishk Mein लोगों की पहली पसंद रही। जिसके चलते इस फिल्म ने रविवार को 19.32 करोड़ की कमाई कर डाली। सोमवार को भी फिल्म ने अच्छा होल्ड दिखाया और 8 करोड़ की कमाई कर डाली। चार दिनों में फिल्म ने हिंदी मार्केट से 59 करोड़ छाप डाले।
