Dhanesh Ke Aradhana Movie: बीए सीरीज के मशहूर डायरेक्टर प्रणव झा ने अपनी नई फिल्म Dhanesh Ke Aradhana की घोषणा कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है औऱ बनकर तैयार है। राज वर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इसी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पब्लिक के बीच अच्छा खासा बज
Dhanesh Ke Aradhana फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा हाइप देखने को मिल रहा है। क्योंकि इस फिल्म कि जो स्टार कास्ट है वो काफी तगड़ी है। धनेश साहू आज के समय छत्तीसगढ़ के टॉप कॉमेडी वीडियो बनाने वाले क्रिएटर है। उन्होंने इंस्टाग्राम रील में ढेर सारे कॉमेडी वीडियो बनाए है। जिसने उन्होंने छत्तीसगढ़ में काफी पापुलर कर दिया है।
READ MORE: मजा तो आएगा… Gangs of Raipur का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, लव स्टोरी से हटकर बनाई अलग फिल्म, जानें कितना रिस्क…
धनेश और आराधना की जोड़ी कमाल
ऐसे में उनकी फिल्म Dhanesh Ke Aradhana जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो शुरूआती तीन दिनों में तो तगड़ा बिजनेस करेगी। उसके बाद फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ के उपर सारी चीजें निर्भर रहेगा। धनेश और आराधना की जोड़ी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। उनकी केमेस्ट्र्री भी जंचती है। अब देखना होगा कि धनेश को फिल्मों में सफलता मिलती है या नहीं।
