Dantela Public Review: छत्तीसगढ़ की मच अवेटेड फिल्म दंतेला सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है।शांतनु पाटनवार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एवरग्रीन विशाल, राज दीवान, राया, वीणा शेन्द्रे, अनिल सिन्हा और ज्योतसना ताम्रकार जैसी एक्ट्रेस दिखाई दे रही है।
इस फिल्म को लेकर जनता ने क्या कहा देखिए:-