Coolie Trailer August 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म कुली का एक धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें पूरी फिल्म की स्टार कास्ट दिखाई दे रही है। रजनी क अलावा इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हसन और आमिर खान दिखाई देने वाले है। यह पोस्टर देखने में काफी बवाल लग रहा है।
कुली को लोकेश ने किया डायरेक्ट
Coolie Trailer August 2: कुली फिल्म को तमिल फिल्मों के स्टार डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। जिसमें रजनीकांत एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है। अभी तक फिल्म से उनके जितने भी लुक आए है। उसमें उनकी गैंगस्टर फिल्म बासा की झलक देखने को मिल रही है। यह फिल्म 15 अगस्त सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
नागार्जुन बने मेन विलेन
Coolie Trailer August 2: कुली फिल्म में जहां तमिल सुपरस्टार रजनी हीरो का रोल प्ले कर रहे है। वहीं विलेन का रोल तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन कर रहे है। अपने तीन दशक से भी लंबे करियर में नागार्जुन ने किसी भी फिल्म में विलेन का रोल प्ले नहीं किया है। ऐसे में जब वे पहली बार विलेन बनकर एंट्री मारेंगे तो सिनेमाहॉल स्टेडियम में तब्दील हो जाएगा।
वार 2 से होगा क्लैश
Coolie Trailer August 2: इस फिल्म का क्लैश ऋतिक रोशन की मेगा बजट फिल्म वार 2 के साथ हो रहा है। वार 2 का भी फैंस के बीच भयंकर क्रेजे देखने को मिल रहा है। नॉर्थ के साथ-साथ साउथ में भी इसका जलवा रहेगा लेकिन रजनी की कुली को कम आंकना भारी पड़ सकता है।
