Coolie Advance Booking: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। आने वाले 14 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो गई। आज शाम से इसकी एडवांस बुकिंग पूरे देश में खोल दी जाएगी।
27 करोड़ की कर डाली बुकिंग
कुली ने रिलीज से पहले ही ओवरसीज में गर्दा उड़ा दिया है। पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कुली (Coolie Advance Booking) ने पहले दिन के लिए 27 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है। इसका मुकाबला वार 2 के साथ होने वाला है। ओवरसीज में मार्केट में अभी से इस फिल्म ने वार को 10 गुना मार्जिन से मात दे दी है।
केरल में उड़ाया गर्दा
कुली फिल्म का निर्देशन विक्रम, कैथी और लियो जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है। लोकेश की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग लेवल का क्रेज देखने को (Coolie Advance Booking) मिल रहा है। केरल में कुली ने एक घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा टिकट बेच डाले। आज शाम या फिर कल सुबह से पूरे देशभऱ में कुली की एडवांस बुकिंग खोल दी जाएगी।