रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज प्रदेश के 33 जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में चक्का जाम करने वाली है। जिसके चलते रायपुर सरगुजा दुर्ग बिलासपुर और बस्तर संभाग के लोगों को 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
भूपेश और सिंहदेव होंगे शामिल
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बगल को उसके जन्मदिन के मौके पर गिरफ्तार किया था। जिसके विरोध में कांग्रेस सड़क में उतरने वाली है और इस प्रदेश व्यापी आंदोलन में भूपेश बघेल , टीएस सिंह देव , पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत तमाम बड़े कांग्रेसी नेता शामिल होने वाले हैं।
गौरतलब है कि जब से चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई है। तब से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ भूपेश बघेल सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साथ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार भी भूपेश बघेल को आड़े हाथ ले रही है।
