CM साय ने दी करोड़ों की सौगात, 71 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, 200 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

सीएम विष्णु देव साय मकर संक्राति पर्व के अवसर पर कई बड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी कड़ी में तातापानी महोत्सव में उन्होंने 200 नवविवाहित जोड़ों के विवाह कराया और 667 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

71 विकास कार्यों का भूमिपूजन,

सीएम साय ने कहा कि आज तातापानी में भगवान सूर्य के उत्तरायण के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर 667 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। ये विकास परियोजनाएँ क्षेत्र में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना को सशक्त बनाते हुए स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाएँगी। इनसे न केवल सुविधाएँ बढ़ेंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

READ MORE: तो क्या BORDER 2… सनी देओल की फिल्म को लेकर भयंकर क्रेज, क्या ट्रेलर से फिल्म का भविष्य तय होगा

200 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

सीएम साय ने लिखा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तातापानी महोत्सव में 200 नवविवाहित जोड़ों के विवाह का साक्षी बनना मेरे लिए अत्यंत गौरव का क्षण रहा। हिंदू परंपराओं के अनुसार संपन्न यह सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता और एकता का सशक्त संदेश देता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से जरूरतमंद एवं दिव्यांग परिवारों को संबल प्रदान करना हमारा संकल्प है। सुशासन सरकार जनभावनाओं और आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर विकास को धरातल पर उतारने के लिए सतत कार्यरत है और प्रदेश की सर्वांगीण उन्नति एवं समृद्धि के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।

READ MORE: प्रोत्साहन देने के लिए… खेल समारोह में शामिल हुए CM साय, कहा- प्रतिभाओं को मंच प्रदान किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *