छत्तीसगढ़ का मौसम Chhattisgarh Weather Today सुहावना हो गया है। बीते कई दिनों से राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश ह रहा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में तो जमकर बादल बरस सकते है। रायपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है।
अगले चार दिनों तक बारिश
मौसम जानकारों के मुताबिक (Chhattisgarh Weather Today) अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बच्चो और बुजुर्गों को बेवजह घर से बाहर निकलने न दे। अगले 48 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।
बीते 24 घंटे में रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग के कई जिलो में मध्यम बारिश दर्ज की गई। (Chhattisgarh Weather Today) जबकि बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। राजधाना रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में खंड वर्षा देखने को मिली।