छग की बेटी ने लंदन में गाड़ा झंडा, स्टार्टअप ‘Cognitii’ के लिए Unlock Her Future Prize 2025 जीता, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटियां वैश्वविक मंच पर अपने प्रतिभा का परचम लहा रही है। डिजिटल युग में छत्तीसगढ़िया बेटी दुनिया के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। इसी का नतीजा है कि रायपुर की फाल्गुनी श्रीवास्तव ने लंदन में ऑक्सफोर्ड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने स्टार्टअप ‘Cognitii’ के लिए Unlock Her Future Prize 2025 जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।

सीएम साय ने दी बधाई

सीएम विष्णु देव साय ने फाल्गुनी श्रीवास्तव को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि विश्व मंच पर चमक रही छत्तीसगढ़ की प्रतिभा। रायपुर की फाल्गुनी श्रीवास्तव ने लंदन में ऑक्सफोर्ड द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने स्टार्टअप ‘Cognitii’ के लिए Unlock Her Future Prize 2025 जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।

READ MORE: महंगाई डायन खाए जात है… सर्दी आते ही टमाटर के बढ़े दाम, आम जनता का बुरा हाल

उनका प्रयास एक प्रेरक कदम

विशेष शिक्षण आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए AI आधारित प्लेटफॉर्म बनाने का उनका प्रयास, एक प्रेरक कदम है। विश्वभर से आए हजारों आवेदकों में से फाल्गुनी के स्टार्टअप का चयनित होना, गौरवपूर्ण उपलब्धि है। आपको हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

READ MORE: सही बोले रहे हो ना… सस्ता हो सकता है पेट्रोल का दाम, डीजल लेने को वाले लोगों का लगेगा झटका, जानिए नए दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *