स्वेटर कंबल निकाल लो भाई… छत्तीसगढ़ में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में ठंड की एंट्री हो गई है। सुबह और देर रात प्रदेशवासियों को ठंंड का एहसास होने लगा है। सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। दिन ढलने के साथ-साथ धीरे ठंड बढ़ने लगती है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगाता गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।

शीतलहर चलने की संभावना

मौसम जानकारों कि माने तो आज मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज रायगढ़, सूरजपुर, रायपुर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर (CG Weather Update Today) ,बलरामपुर , जांजगीर-चांपा,रामानुजगंज बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

READ MORE: ऐसी क्या मजबूरी थी… फांसी के फंदे पर लटकी मिली पुलिस कांस्टेबल की लाश, अमलीडीह पुलिस कॉलोनी में हड़कंप

दिसंबर में पडे़गी कड़ाके की ठंड

बताया जा रहा है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के औसत तापमान में भी गिरावट दर्ज की (CG Weather Update Today) गई है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में प्रदेशभऱ में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान घने कोहरे का भी कहर देखने को मिलेगा। वहीं जनवरी में इस साल सबसे ज्यादा ठंड पड़ने की आसार जताए गए है।

READ MORE: छग की बेटी ने लंदन में गाड़ा झंडा, स्टार्टअप ‘Cognitii’ के लिए Unlock Her Future Prize 2025 जीता, सीएम साय ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *