रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना हो गया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में मध्यम और हल्की बारिश होने के आसार जताए है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज रायपुर, बिलासपुर दुर्ग, बलौदा बाजार और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिल रही है। धान की फसलों को भरपूर पानी मिल रहा है। ऐसे में बारिश से एक तरफ नौकरी पेशा वाले लोगों को दिक्कत हो रही है । वहीं दूसरी ओर धान की खेती करने वाले किसान खुशी से झूम उठे हैं।