CG Weather Update: छत्तीसगढ़ का मौसम सुहावना हो गया है। बीते एक हफ्ते से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं। आज भी प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों के भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम जानकारों के मुताबिक (CG Weather Update) आज प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कवर्धा, कोरिया, कांकेर समेत 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं। वहीं 5 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया हैं।मौसम विभाग ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में नया सिस्टम बना हुआ है। जिसके कारण इस महीने के अंत तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
वहीं गुरुवार को प्रदेश के (CG Weather Update) आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में झमाझन बारिश हुई। जानकी रायपुर, बिलासपुर और बलौदा बाजार में हल्की फुल्की बारिश हुई।