CG Weather Update: छत्तीसगढ़ का मौसम सुहाना हो गया है। बीते कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हो रहा है। जिससे किसानों के चेहरे में तो खुशी की लहर दौड़ रही है लेकिन नौकरी पेशा वाले लोगों की हालत पस्त है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। बस्तर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर और बलौदा बाजार जिले में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में एक नया सिस्टम बना हुआ है। जिसके चलते आने वाले एक हफ्ता तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्य और हल्की बारिश के आसार है। वहीं कहीं कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।