आरोपियों को फांसी दो… गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर भड़का सतनामी समाज, कहा- बाबा का अपमान बर्दाश्त नहीं

भाटापारा। रायगढ़ निवासी सिंधी समाज के विजय राजपूत ने सतनामी समाज के संस्थापक गुरू बाबा घासीदास के खिलाफ अभ्रद्र टिप्पणी की थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया है। इसी बीच भाटापारा के सतनामी समाज के सैकड़ों लोग थाना पहुंचे और आदेश सोनी और विजय राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

गुरू घासी दास का अपमान बर्दाश्त नहीं

इस दौरान उन्होंने मांग की है कि विजय राजपूत और आदेश सोनी को शीघ्र गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सतनामी समाज के सैकड़ों लोगों ने इस दौरान आरोपियों को फांसी देने के भी नारे लगाएं। हालांकि रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: शर्मनाक! कार में महिला के साथ संबंध बनाते पकड़ा गया कथवाचक, आस-पास के लोगों ने कर दी धुनाई

आरोपी का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि रायगढ़ के सिग्नल चौक पर सिंधी समाज के युवक विजय राजपूत ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल को खूब गालियांं दी। इस दौरान आरोपी ने सतनाम पंथ के गुरु घासीदास बाबा के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वहीं मुंगेली निवासी गौसेवक आदेश सोनी एक न्यूज चैनल के डिबेट में बैठकर सतनामी समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की थी।

थाने के सामने की नारेबाजी

इन दोनों मामलों को लेकर सतनाम समाज के लोग भाटापारा के मुख्य मार्ग में उतरे और शहर के थाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को अेरस्ट करने की मांग की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी भी की। समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

 ⁠

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *