जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, पानी डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद मासूमों के शवों को पानी से बाहर निकाला।
हजारी गुड़ा गांव का मामला
यह पूरा मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव का है। जहां, दो बच्चें पत्थर खदान की ओर गए हुए थे। खेलते-खेलते दोनों मासूस अचानक खदान में भरे पानी में डूब गए। जिसकी जानकारी किसी को नहीं पाई और दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे करके शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि 1 बच्चे की उम्र 5 साल और दूसरे की उम्र 6 साल थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
