रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 1930-40 के दशक में जो उनके मालिक अंग्रेज सिखा कर गए, आज भाजपा फिर उसी विभाजनकारी मानसिकता के आग पर अपनी राजनीति की रोटियां सेंक रही है।
TS Singhdev ने बीजेपी पर साधा निशाना
टीएस सिंहदेव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पुरानी कहावत है ‘अंग्रेज चले गए, औलाद छोड़ गए’ जो भाजपा पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 1930-40 के दशक में जो उनके मालिक अंग्रेज सिखा कर गए, आज भाजपा फिर उसी विभाजनकारी मानसिकता के आग पर अपनी राजनीति की रोटियां सेंक रही है।

बहुसंख्यकों को डराओ, अल्पसंख्यकों को अमानवीय बताओ, नफ़रत बढ़ाओ और वोट मांगों..यही उनका चुनावी हथकंडा है।और चुनाव आयोग अपनी कानून की किताब देख कर बताए – क्या किसी राजनीतिक दल को ऐसे नफरती और विभाजनकारी वीडियो साझा करनी चाहिए क्या?
