Balidani Raja Guru Balakdas Trailer :छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहु चर्चित फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालकदास का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओऱ भरपूर प्यार मिल रहा है। ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स है, जो लोगों को एंटरटेन करने का काम करेंगे। साथ ही इस फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ाने का काम करेंगे। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
डॉ. जेआर सोनी ने किया प्रोड्यूस
बलिदानी राजा गुरु बालकदास की कहानी डॉ. जेआर सोनी ने लिखी है। वहीं इस कहानी को बड़े उतारने का काम Amir Pati ने किया है। डॉ. जेआर सोनी और रवींद्र सोनी ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म से लोगों को (
Balidani Raja Guru Balakdas Trailer) काफी ज्यादा उम्मीदें है क्यों कि यह छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु बालकदास के शौर्य गाथा पर आधारित है।
फिल्म की स्टार कास्ट
ओम त्रिपाठी, गुरु खुशवंत साहेब, अमरजीत भगत, सान्या कंबोज, नेहा शुक्ला, अमरौतिन घृतलहरे, ममता पति, डॉ. अजय सहाय, पुनित सोनकर, लोकेश देवांगन, (
Balidani Raja Guru Balakdas Trailer) पुष्पेंद्र सिंह, अजय पटेल, राजेश पंड्या, स्वप्निल एस गजुलवार, राजू नायक, बंटी कुर्रे,
