CG Ration Cards Cancellation: प्रदेश के हजारों राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका लग सकता है। साय सरकार इन राशन कार्डों को निरस्त कर सकती है। जिन राशन कार्ड धारकों ने अपना केवाईसी नहीं किया है उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। सत्यापन न होने की वजह से कार्ड कैंसिल करने की आशंका जताई जा रही है।
ई केवाईसी करना अनिवार्य किया था
दरअसल राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है। सरकार के निर्देश के मुताबिक इसके लिए ई केवाईसी (CG Ration Cards Cancellation) जरूरी है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करना अनिवार्य किया था। जिसकी प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है।
ऐसे में 38 लाख लोगों ने यह प्रक्रिया नहीं कराई है। जिसके चलते उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा सकते हैं।बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग ई केवाईसी नहीं कराए गए राशन कार्ड के भौतिक सत्यापन में जुटा हुआ है फिलहाल छत्तीसगढ़ में 81 लाख राशन कार्ड धारक (CG Ration Cards Cancellation)है। जबकि राशन कार्ड के हितग्राहियों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख है।
बता दें कि केंद्र सरकार के एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पीडीएस से जुड़े सभी राशन कार्ड धारकों के परिवार के सदस्यों का ई केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया था।