जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां कच्चे मकान की दीवार अचानकर भर-भराकर गिर गई। जिससे 14 वर्षीय छात्र लोकेश नाग की मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसकी दादी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मलबे में दादी और पोता दब गए
यह पूरा मामला जिले के बस्तर जिले के अलनार का है। गुरूवार रात अचानक ढाई बजे मकान की दीवार ढह गई। मलबे में दादी और पोता दब गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे करके दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक लोकेश की सांसें थम गई थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया। जहां उसका इलाजा जारी है।