रायपुर। छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। पार्टी हाई कमान ने उनसे 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहोरा ने उन्हें नोटिस थमाया है।
7 दिनों के भीतर मांगा जवाब
जगदीश रोहरा ने रवि भगत को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है। रवि भगत पर अनुशासनहीनता और सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप है।

पत्र में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आपको कारण बताओं नोटिस थमा या है। अतः 7 दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करें नहीं तो आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की कार्यवाही की जाएगी।
