महासमुंद। कांग्रेस के पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को जिला कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप है। विनोद चंद्राकर के हालिया बयानों को पार्टी ने छवि की धूमिल करने वाला बताया है।उन्होंने विनोद चंद्राकर से बिंदुवार जवाब मांगा है।
पूर्व विधायक को नोटिस
महासमुंद जिला अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर ने यह नोटिस जारी किया है। 22 जुलाई को पार्टी के तय कार्यक्रम में विनोद चंद्राकर की अनुपस्थिति और उसी दिन समानांतर रूप से उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम को अनुशासनहीनता करार दिया गया है। पार्टी ने उनसे पूछा है कि उन्होंने कैसे जिला और प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों को नजरअंदाज करके अपना कार्यक्रम आयोजित किया।
नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि विनोद चंद्राकर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है। जिसमें वह सार्वजनिक रूप से कांग्रेस पार्टी के गरिमा को ठोस पहुंचने वाले बयान दे रहे हैं। विशेष कर उन्हें वर्तमान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व क्षमता पर भी सवार उठाए।
विनोद चंद्राकर ने वायरल वीडियो में दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें टिकट न देने के पीछे कांग्रेस के बड़े नेताओं का हाथ था। पार्टी ने कारण बताओ नोटिस में उन नेताओं के नाम स्पष्ट करने और इस संबंध में ठोस प्रमाण उपलब्ध कराने की बात कही है।