बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में 2 माह की शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर-नर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों ने लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा
यह पूरा मामला जिले के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां इलाज के दौरान दो माह की शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि आज सुबह 9 बजे ग्राम मुर्दोण्डा से एक दो माह की दूधमुंहे बच्चे को स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने आवापल्ली स्वास्थ्य केंद्र लाया था, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
READ MORE: हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी… आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन पर दिया जोर
लापरवाही से बच्चे की गई जान
परिजनों का कहना है कि बच्चे को हल्का बुखार और सर्दी खांसी था। डॉक्टरों ने बच्चे को भांप देने के बजाय सीधे हाथ में कैनूला लगा दिया और एक के बाद एक इंजेक्शन लगा दिए। जब हमने कहा कि बच्चे के लिए कोई सिरप लिख दीजिए। जिस पर डॉक्टर व सिस्टर भड़कर कहने लगे कि हमको क्या करना है ये हमें मत सिखाइए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व सिस्टर दोनों की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है।
