रायपुर। छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। सीएम साय ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। सीएम साय ने कहा कि आज नवा रायपुर में भारत सरकार के क्षमता विकास आयोग और छत्तीसगढ़ शासन के बीच मिशन कर्मयोगी के तहत एक महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर हुए।
राष्ट्र निर्माण में योगदान सुनिश्चित करेगा
सीएम साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने वाला यह मिशन शासकीय सेवकों में कर्मयोगी भावना विकसित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान सुनिश्चित करेगा। प्रदेश में इस मिशन के तहत 4 लाख शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक 50,000 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं।
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के नए आयाम रच रहा है। डबल इंजन की सरकार आम जनता के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में यह एक और उपलब्धि है। इस अवसर पर आयोग की सदस्य डॉ. अल्का मित्तल सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।