रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने बिलासपुर में रेल हादसा का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।
प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटी
सीएम विष्णु देव साय ने बताया कि रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दे कि बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
10 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर
इस हादसे ने 10 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मरने वालों की संख्या घट और बढ़ सकती हैं। इधर मामले की जानकारी मिलती ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
