रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आम नागरिकों, शिक्षकों व संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे 5 से 18 वर्ष के उन बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकित करें, जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति या विज्ञान-प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं।
हालियो फोटो अपलोड करना अनिवार्य
नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और आवेदन https://awards.gov.in पोर्टल पर 31 जुलाई 2025 तक किए जा सकते हैं। आवेदन के साथ 500 शब्दों में उपलब्धियों का विवरण, आवश्यक दस्तावेज (PDF) और हालिया फोटो (JPG/PNG) अपलोड करना अनिवार्य है।
यह पुरस्कार बच्चों की प्रेरणादायक उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच देने और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।