सड़क पर दौड़ी मौत! तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की थमी सांसें

Korba Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार दो लोगों की तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया और शव उठाने से इनकार कर दिया। मामले की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए।

तात्कालिक मुआवजे की मांग

मृतक के परिजन तात्कालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं । वहीं पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। मृतकों की पहचान क्रमशः अयोध्या पटेल और पुरुषोत्तम पटेल के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार हैं और किसी काम से बाहर गए थे। वापसी के समय वे सड़क हादसे का शिकार हो गए।

परिजनों के चक्का जाम करने की वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गया। धरने पर बैठे लोग तात्कालिक मुआवजा की मांग कर रहे हैं। साथ ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *