रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर में माओवादियों के आत्मसमर्पण को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार में आत्मसमर्पण करने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसा तो नहीं कि आदिवासियों को नक्सली बताकर सिर्फ नाम का आत्मसमर्पण किया जा रहा है। उनके इस बयान ने एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा दी हैं।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में एक साथ 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। जिसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि एक साथ 27 नक्सलियों ने हथियार डाले थे। महाराष्ट्र में भी कल 61 नक्सली हथियार त्याग कर मुख्यधारा में लौटे। इस प्रकार पिछले दो दिनों में कुल 258 वामपंथी उग्रवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है।
नक्सलवाद आखिरी साँसें ले रहा
केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हिंसा छोड़कर भारत के संविधान में अपना विश्वास पुनर्स्थापित करने के इन सभी के निर्णय की सराहना करता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की निरंतर कोशिशों का ही यह परिणाम है कि नक्सलवाद आखिरी साँसें ले रहा है।
