रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बाबा गुरू घासीदास और अमित बघेल को लेकर कह गए अपशब्द को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदासा बाबा पर की गई टिप्पणी क्षमा योग्य नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बाबा को अपशब्द कहने वाला वित्त मंत्री ओपी चौधरी का करीबी है। वह भगवा गमछा पहने हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ नजर आ रहा हैं।
बैज ने भाजपा पर साधा निशाना
दीपक बैज ने राज्योत्व स्थल को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। बैज ने कहा कि सरकार राज्य स्थापना दिवस में करोड़ो रूपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद वहां एक छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगाई गई है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि राज्यगीत से इस कार्यक्रम की शुरूआत हो। दीपक बैज ने रायगढ़ में भगवान की प्रतिमा तोड़ने वाले मामले पर कहा कि वहीं नाली में भगवान की मूर्ति को फेंक दिया गया। यह बहुत चिंताजनक है। बीते कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है।

READ MORE: ‘यदि सरकार सहभागी नहीं है तो…’, भूपेश ने BJP सरकार को घेरा, कहा- आदिवासियों की 127 एकड़ जमीन
वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता हो इसको लेकर अमित जोगी के मांग पर कहा कि कांग्रेस ने ही ये मांग उठाई थी। मिनीमाता के नाम पर ही नए विधानसभा भवन का नाम हो यह हम भी मांग करते है। विरासत की पहचान बनाए रखना और अस्मिता की लड़ाई लड़ना हमारा काम है। कांग्रेस की राजनीति कभी भी हिंसक नहीं रही है।
