सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति: INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर। उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया है। सीपी राधाकृष्णन को इस चुनाव में कुल 452 वोट मिले हैं। जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिल पाए। इसी बीच सीएम साय ने उन्हें बधाई दी है।

लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल

सीएम साय ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में, आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुँचने का गौरव प्राप्त किया है, आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है।

विकास के मूल्यों को नई ऊँचाइयां

आपके दूरदर्शी नेतृत्व और गहरे प्रशासनिक अनुभव न्याय, समानता और विकास के मूल्यों को नई ऊँचाइयों पर स्थापित करेंगे। वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उत्थान के प्रति आपकी निष्ठा सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रगति को और सुदृढ़ बनाएगी।

यह सफलता आपके विश्वास, कड़ी मेहनत और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ और आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *