‘अब सिर्फ प्रशिक्षण नहीं…’, सीएम विष्णु देव साय ने कौशल विकास योजना की समीक्षा, रोजगार को लेकर दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कौशल विकास योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। विभागीय योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग और ज़मीनी असर पर विस्तार से चर्चा की।

सीएम विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, पीएम कौशल विकास योजना 4.0, पीएम विश्वकर्मा योजना और ‘नियद नेल्ला नार’ जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, युवाओं को सीधे रोज़गार और आत्मनिर्भरता से जोड़ना है।

‘कौशल तिहार 2025’ के माध्यम से राज्य के युवाओं को ‘वर्ल्ड स्किल्स 2026’ तक पहुँचाने की तैयारी हो यही सोच लेकर आगे बढ़ना है। हमारा संकल्प है: योजना ज़मीन पर दिखे, परिणाम दे, और युवा सशक्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *