बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बहतराई इनडोर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता संगम कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों का चरण धोकर कर उनको सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी दीदियों का योगदान अद्वितीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन से लेकर आज तक छत्तीसगढ़ लगातार स्वच्छता की दिशा में नई उपलब्धियां अर्जित कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करते हुए मैंने घोषणा की कि कोई भी नगरीय निकाय यदि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा तो उसे एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, दूसरे स्थान पर आने पर पचास लाख रुपए और तीसरे स्थान पर पच्चीस लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।