जान की कोई कीमत नहीं है क्या? तेज रफ्तार वाहन ने चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की तड़प-तड़पकर मौत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार वाहन ने चाचा और भतीजे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों की मौके पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

चाचा और भतीजे की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के धवलपुर थाना क्षेत्र का है। जहां मैनपुर के पास नेशनल हाईवे 130C पर एक तेज रफ्तार वाहन ने चाचा और भतीजे को टक्कर मारकर निकल गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देवभोग के ग्राम बनवापारा निवासी अकालू राम (45 वर्ष) और उनके भतीजे टेकराम (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बाइक को सड़क किनारे खड़ी करके आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन आई और उन्हें रौंदकर चली गई। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *