रायपुर । पुलिस ने सुदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और नगर निगम की टीम ने आज तोमर बंधुओं की भाटागांव स्थित ऑफिस पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि तोमर बंधुओ ने बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से इसका निर्माण किया था। जिसे प्रशासन ने ढहा दिया है।
दोनों आरोपी फरार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरार हिस्ट्री सीटर रोहित तोमर ने पत्नी भावना तोमर के नाम पर यह ऑफिस खोला था। इसी ऑफिस से वह अपने भाई वीरेंद्र तोमर के साथ अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। जब से इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन तमाम कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक इनके पास तक नहीं पहुंच पाई है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।वहीं नगर निगम की टीम ने ऑफिस के अंदर मौजूद सारे सामान को बाहर निकाला। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को निपटने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम प्रहरी को तैनात किया था।
