‘मुख्यमंत्री आदिवासी कहने भर को हैं…’, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा की आदिवासी विरोधी साय सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खादानों की नीलामी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम का आरोप है कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। उनका कहना है कि साय सरकार वहां फिर से रेत खदानों की नीलामी कर रही है। बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी कहने भर को हैं, वो सिर्फ़ कठपुतली हैं। मोदी और शाह के हाथों नाच रहे हैं।

बघेल ने भाजपा सरकार को घेरा

पूर्व सीएम बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस की हमारी सरकार में हमने सरगुजा और बस्तर में रेत खदानों की नीलामी बंद करके इसके अधिकार पंचायतों को दे दिए थे। कारण यह था कि ये पांचवीं अनुसूची के क्षेत्र हैं। और क़ानूनन वहां के फैसले पंचायत को ही करने चाहिए।

READ MORE: इसका तो मर्डर किया गया है…! खून से लथपथ मिली लाश, शरीर पर है चोट के कई निशान

भाजपा की आदिवासी विरोधी साय सरकार

पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि भाजपा की आदिवासी विरोधी साय सरकार वहां फिर से रेत खदानों की नीलामी कर रही है। आदिवासियों को अधिकार देना भाजपा की सोच में ही नहीं है। मुख्यमंत्री आदिवासी कहने भर को हैं, वो सिर्फ़ कठपुतली हैं। मोदी और शाह के हाथों नाच रहे हैं।

READ MORE: ‘अंग्रेज चले गए औलाद छोड़ गए…’, TS Singhdev ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नफ़रत बढ़ाओ और वोट मांगों, यही उनका चुनावी हथकंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *