रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ध्यान रखना! बस्तर के नदी, नाले, झरने, खनिज, ज़मीन ज़ब्त करने और अडानी को सौंपने पर हम चुप नहीं बैठेंगे। भूपेश का कहना है कि सब ज़ब्त कर लो! छत्तीसगढ़ महतारी ज़ब्त हसदेव ज़ब्त तमनार ज़ब्त रामगढ़ पहाड़ी ज़ब्त…

भूपेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
भूपेश बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इतना सब जब्त करने के बाद सोचते हो कि पैतृक संपत्ति ज़ब्त करके भूपेश बघेल को डरा लोगे? अरे! हम कांग्रेस के सिपाही हैं. “डरो मत” के अनुयायी हैं.
ध्यान रखना! बस्तर के नदी, नाले, झरने, खनिज, ज़मीन ज़ब्त करने और अडानी को सौंपने पर हम चुप नहीं बैठेंगे. बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
