रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन के निकम्मेपन के चलते पूरे प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में कथित ‘सुशासन’ का जंगलराज स्थापित हो चुका है।
बघेल बोले- अपराधी बेखौफ
पूर्व सीएम बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपा के कथित सुशासन में कानून व्यवस्था का ‘अंतिम संस्कार’ हो चुका है। सरकार और पुलिस प्रशासन के निकम्मेपन के चलते पूरे प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

कानून का इक़बाल खत्म हो चुका
बघेल ने आगे लिखा कि नवागांव में हुई यह घटना स्पष्ट करती है कि प्रदेश में अब कानून का इक़बाल खत्म हो चुका है और कथित ‘सुशासन’ का जंगलराज स्थापित हो चुका है। अब जनता को अपनी जान बचाने स्वयं से आत्मनिर्भर होना होगा।