रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने केंद्र और पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पंजाब में आए आपदा को लेकर उन्होंने कहा कि जितना नुकसान बरसात से हुआ, उससे अधिक नुकसान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है।
आप और भाजपा पर साधा निशाना
भूपेश बघेल ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जब रावी, ब्यास और सतलज नदी पूरे पंजाब में तबाही मचाए हुए हैं, केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही केवल बयानबाजी में व्यस्त हैं।
आम जनता और संगत की ओर से इस आपदा से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है. सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है और जनता ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।