इस बार तो NDA की… बिहार चुनाव को लेकर अरूण साव का बड़ा बयान, कहा- दलों के अंदर भी हो रहा झगड़ा

रायपुर। बिहार चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव का बड़ा बयान सामने आया है। साव ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक तरफ NDA एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में और महागठबंधन के सभी दलों में आपस में झगड़े हो रहे हैं और दलों के अंदर भी झगड़ा हो रहा है। ये बताता है कि बिहार का वातावरण क्या है बिहार में भारी बहुमत के साथ NDA की सरकार बनने वाली है।

बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि आज हम हमारे प्रदेश के प्रभारी नितिन नबीन के नामांकन में शामिल हुए। साथी ही मुख्यमंत्री अलग-अलग दो विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल हुए। मैं भी हाजीपुर और बबतापुर विधानसभा में गया। वहां पर पार्टी प्रत्याशी के नामांकन रैली में शामिल हुआ। वहां पर सभा हुई और सभाओं में जो भीड़ आ रही है और भीड़ में जो उत्साह है वो बहुत स्पष्ट करता है कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है।

READ MORE: Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

नीतिश कुमार थोडे़ कमजोर

बता दें कि इस बार बिहार में जेडीयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। कई जगहों पर जेडीयू का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ जगह ऐसे भी है, जहां सत्ताधार दल मात खा सकती है। इस बार नीतिश कुमार थोडे कमजोर नजर आ रहे है। हाल के दिनों में उनके द्वारा दिए गए कई विवादित बयान उनकी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। तेजस्वी यादव की भी राह आसान नहीं है। जेडीयू के साथ-साथ अब जन सुराज पार्टी और खुद उनके भाई तेज प्रताप यादव उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *