रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। जानकी के बाद अब एक और सीजी फिल्म Jai Sitla Maiya को सेंसर बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। जिसके चलते यह फिल्म आज 5 सितंबर को रिलीज नहीं हो सकी। मेकर्स का दावा है कि रिलीज से कई हफ्ते पहले उन्होंने सेंसर बोर्ड को फिल्म की फाइनल कॉपी भेज दी थी लेकिन अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके चलते मजबूरन इस फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी।
Lileshwar Sinha ने किया प्रोड्यूस
बता दें कि Jai Sitla Maiya को Dr. Punit Sonkar ने डायरेक्ट किया है। Lileshwar Sinha ने Meenakshi Pandey के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। जिसमें Lileshwar Sinha और Sonali Sahare मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है। फिल्म के दो तीन गाने आ चुके है । जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा था। इसके टीजर को भी छत्तीसगढ़ी सिने प्रेमियों ने अच्छा रिस्पांस दिया था।
ऐन वक्त में सेंसर बोर्ड का इस फिल्म को सेंसर न करना मेकर्स की परेशानी बढ़ाने वाला है। अब देखना होगा कि सेंसर बोर्ड इस फिल्म को सर्टिफिकेट देता है या नहीं। मेकर्स इसके खिलाफ कौन सा कदम उठाते है।