दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, दातून तोड़कर फेंकने को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद हुआ। मामला इतना बड़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई और एक महिला ने दूसरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट
यह पूरा मामला जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के बोरिद गांव का है। जहां राधाबाई बघेल (52 वर्षीय) और हेमा भारती (27 वर्षीय) के बीच दातून फेंकने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों महिला एक दूसरे से मारने पीटने लगी। इसी दौरान हेमा भारती ने अधेड़ राधा बाई को इतना पीटा कि वह बुरी तरह घायल हो गई और कुछ देर बाद धड़ाम से जमीन पर गिर गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानीतराई पुलिस ने राधाबाई के पति रूपराम के बयान के आधार पर हेमा भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
