दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंदिर में एक नवजात शिशु मिला है। कलयुगी मां ने नवजात को जन्म देकर एक मंदिर के चौखट पर छोड़ आई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस महिला की छानबीन में जुट गई है।
महिला की तलाश में जुटी पुलिस
यह पूरा मामला जिले के रानीतराई क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है। जहां गुरूवार सुबह हनुमान मंदिर के चौखट पर एक नवजात शिशु रोता-बिलखता हुआ मिला। किसी कलयुगी मां ने अपने ममता का गला घोंटा और मासूम बच्ची को जमाने के ताने सुनने के लिए मंदिर छोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई।
बताया जा रहा है कि कुछ युवक जब सुबह सैर करने के लिए निकले तो उन्हें मंदिर के पास बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई मंदिर के चौखट में पड़ी हुई है। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई। पुलिस बच्ची को अस्पताल ले गई। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
