हो गया ना कांड…! शेयर मार्केट से पैसा डबल कराने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आरोपी फरार

CG Fraud News: राजधानी रायपुर से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जहां, शेयर मार्केट में दोगुना लाभ कमाने का लालचे देकर जालसाज से 17 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

लालच देकर 17 लाख की ठगी

यह पूरा मामला जिले के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जहां, आदर्श नगर मठपारा निवासी सूरज कुमार घोष से 17 लाख रुपए से अधिक की ठगी (CG Fraud News) की गई है। सूरज के वॉट्सअएप पर एक मैसेज आया कि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कम समय में आप डबल मुनाफा कमा सकते है।

आनंद राठी शेयर ऐप से ठगी

बताया जा रहा है कि पीड़ित ने पहले तो इसे इग्नोर किया लेकिन बार-बार जालसाज के लालच देने में वह फंस गया। (CG Fraud News) उसके बाद सूरज को आनंद राठी शेयर एप’ के बारे में जानकारी दी। इसी ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश किया जा रहा था। इसके बाद सूरज ने 23 जून से 8 जुलाई तक कुल 17 लाख रुपए से अधिक ऑनलाइन एकाउंट में निवेश किया।

पीड़ित का कहना है निवेश करने के बाद जब इसकी जानकारी लेनी चाही तो कोई जवाब नहीं मिला फिर मुझे (CG Fraud News) पता चला कि मैं ठगी का शिकार हो गया हूं। उसके बाद मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज करके छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *