CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। साय सरकार ने राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2023 बैच के चार IAS अफसरों की नवीन पदस्थापना का आदेशा जारी कर दिया है।
CG IAS Transfer : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 2023 बैच के IAS एम भार्गव को सहायक कलेक्टर दुर्ग से अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ राजनांदगांव भेजा गया हैं। IAS अनुपमा आनंद को सहायक कलेक्टर रायपुर से अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली महासमुंद भेजा गया हैं।
CG IAS Transfer : वहीं IAS अफसर दुर्गा प्रसाद को सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा से अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा रायगढ़ और IAS तन्मय खन्ना को सहायक कलेक्टर बिलासपुर से अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा कोरबा भेजा गया हैं।
