भीषण सड़क हादसा : कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 लोगों की मौत, 20 घायल

Road Accident Deoghar: झारखंड के देवघर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 18 कांवड़ियों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

ट्रक ने बस को मारी टक्कर

Road Accident Deoghar: बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से भरी बस भगवान शिव के दर्शन के लिए जा रही थी। तभी उनकी बस उनकी बस एक ट्रक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों कि माने तो बस तेज गति से आ रही थी, और सामने से एक ट्रक ने उन्होंने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Road Accident Deoghar: घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल रेफर किया। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *